26 जनवरी हिंसा मामले में पंजाब की चन्नी सरकार का बड़ा ऐलान

दिल्ली सरकार द्वारा गिरफ़्तार किए 83 लोगों के लिए किया यह ऐलान

26 जनवरी हिंसा मामले में पंजाब की चन्नी सरकार का बड़ा ऐलान

चंडीगढ : जिस दिन से प्रदेश में नए मुख्यमंत्री यानि कि चरनज़ीत चन्नी की सरकार आई है उस दिन से ही प्रदेश के लोगों की मौज़ें ही लगी हुई है कारण कि आए दिन चन्नी सरकार द्वारा आम ज़नता के लिए कोई ना कोई ऐलान किया ज़ा रहा है।

 

लेकिन आज़ जो ऐलान मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी ने किया उसका फायदा उन 83 किसानों को होगा जिनकों 26 जनवरी 2021 की हिंसा मामले में दिल्ली सरकार द्वारा गिरफ्तार किया गया था, गौर हो कि किसानों आदोंलन के दौरान 26 जनवरी 2021 को किसानों द्वारा सिंघू बार्डर से दिल्ली तक ट्रैक्टर मार्च निकाला गया था।

 

जिस दौरान दिल्ली के लाल किला में हिंसा हो गई थी और जमकर लाठियां और ईंट पत्थर चले थे। जिस दौरान दिल्ली सरकार द्वारा करीब 83 किसानों को गिरफ्तार किया गया था, जिनको अब पंजाब की चन्नी सरकार ने 2 लाख रूपए मुआवज़ा देने का ऐलान किया है।