जालंधर में रेलवे ट्रैक ज़ाम करने वाले किसानों पर ब़ढ़ा एक्शन

350 के करीब किसानों पर किया मामला दर्ज

जालंधर में रेलवे ट्रैक ज़ाम करने वाले किसानों पर ब़ढ़ा एक्शन

जालंधर : इस समय की बड़ी खबर बीते दिनी ज़ालंधर में नैशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक ज़ाम करने वाले किसानों से संबंधित है जिन पर रेलवे विभाग ने कारवाई करते हुए करीब 350 किसानों पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

गौर हो कि 24 नवम्बर को गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर किसानों ने जालंधर-लुधियाना हाईवे जाम करने के बाद रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया था, जिसके चलते 182 रेलगाडियां प्रभावित हुई थीं। इसी संबंध में रेलवे विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 350 किसानों पर केस दर्ज किया है। रेलवे विभाग की शिकायत में RPF थाने में 2 नामजद और 348 किसानों को आरोपी बनाया गया है। इसकी पुष्टि RPF थाना जालंधर के इंचार्ज अशोक कुमार ने की है। इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि आई.पी.सी. की धारा 147 और 174 ए के तहत उक्त किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल अभी तक किसी किसान की गिरफ्तारी नहीं हुई है।