साईबर ठगों का कारनामा, लुधियाना के व्यापारी को बनाया निशाना

कर गए लाखों रूपए की ठगी

साईबर ठगों का कारनामा, लुधियाना के व्यापारी को बनाया निशाना

लुधियाना : पंजाब में साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है। आए दिन साइबर ठगी के ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिसमें शातिर ठगों द्वारा भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाया जाता है। ऐसा ही एक ठगी का मामला शहर में सामने आया है, जिसमें ठगों द्वारा एक कारोबारी को निशाना बनाया गया है। दरअसल लुधियाना के एक मशहूर कारोबारी के साथ साइबर ठगी हुई है। गुरटैक्स फर्म के टोनी चावला के खाते से ठगों ने 35 लाख रुपए की रकम उड़ा ली है, जिस संबंधी शिकायत पुलिस में दे दी गई है तथा मामले को लेकर जांच जारी है।