बटाला के बाद अब जालंधर में ताबड़तोड़ चली गोलियां, दो लोग घायल
देर रात जालंधर के मकसूदां ईलाके में हुई घटना

जालंधर / गौरव बस्सी
इस समय की बड़ी खबर पंजाब के जालंधर शहर से है जहां पर देर रात गोलियां की ठाह ठाह के बाद दहशत का माहौल बन गया, घटना जालंधर के मकसूदां ईलाके की है।
मिली ज़ानकारी के अनुसार मकसूदां के नजदीक श्री गुरु रविदास नगर में सोमवार रात बदमाश घर में घुसकर पिता-पुत्र पर गोलियां चला फरार हो गए। घटना में बाप-बेटा घायल हो गए। पुलिस ने गोलियों के खोल बरामद कर केस दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
घटना में घायल हुए सतनाम लाल ने बताया कि वह देर रात घर में खाना खा रहे थे कि दरवाजे पर कुछ लोग आए, जिन्होंने दरवाजा खोलते ही बहस शुरू कर दी और पिस्टल निकाल ली। जैसे ही सतनाम ने पिस्टल छिनने की कोशिश की तो उन्होंने गोलियां चला दी, जिसमें से एक गोली सतनाम के पेट को छूकर निकल गई जबकि दूसरी गोली हाथ पर लगी। एक गोली सतनाम के बेटे नितिन के माथे को छूकर निकल गई। गोलियां चलाने के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल सतनाम और उसके बेटे नितिन को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। मौके पर थाना 1 के प्रभारी जतिंदर कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए है।