शादी समारोह में भाग लेने आए परिवार के साथ फगवाड़ा के Five Star होटल के बाहर हो गया कांड
गाड़ी का शीशा तोड़ चुरा ले गए नगदी व अन्य सामान

फगवाड़ा : जालंधर लुधियाना हाईवे पर फगवाड़ा में स्थित Five Star होटल में एक परिवार को शादी देखने आना महंगा पड़ गया। कारण कि वो लोग अंदर शादी समारोह को देख रहे थे तो बाहर चोर उनकी गाड़ी के साथ कांड कर रहे थे।
इस संबंधी ज़ानकारी देते हुए पीड़ित परमपाल सिंह ने बताया कि वो शादी समारोह में भाग लेने के लिए फगवाड़ा के होटल क्लब कबाना में आए थे, जैसे ही वो शादी समारोह से फ्री होकर बाहर अपनी गाड़ी के पास आए तो उनकी गाड़ी का शीशा टूआ हुआ था और गाड़ी में पड़ा नगदी का बैग जिसमें अन्य सामान भी था वो गायब हो चुका था। परमपाल सिंह ने बताया कि इस संबंधी फगवाड़ा पुलिस को सूचना दे दी गई है।