ड्रग मामले में सरेंडर करने अदालत पहुंचे अकाली नेता बिक्रमजीत मजीठिया

अब रेगुलर बेल के लिए करेंगे अप्लाई

ड्रग मामले में सरेंडर करने अदालत पहुंचे अकाली नेता बिक्रमजीत मजीठिया

चंडीगढ़ : बीते दिनी ड्रग मामले में फंसे अकाली नेता बिक्रमजीत मजीठिया  ने मोहाली कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अब उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है। पंजाब सरकार के वकील उनकी कस्टडी मांग रहे हैं ताकि पूछताछ कर ड्रग नेक्सेस के बारे में पता कर सकें। उन्हें बेल मिलती है या फिर जेल भेजा जाता है, इस पर कोर्ट थोड़ी देर में फैसला करेगी।

 

मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट ने 23 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी थी। जिसके बाद उनके कल सरेंडर करने की चर्चा थी लेकिन वकीलों से बातचीत के बाद वह आज सरेंडर करने आए हैं। इससे पहले कल मोहाली में पंजाब पुलिस की एसआईटी पूरा दिन इंतजार करती रही लेकिन मजीठिया नहीं सरेंडर करने नहीं आए।