किसानों और पुलिस में हुई धक्कामुक्की, भाज़पा नेताओं के घर का ज़ा रहे थे घेराव करने

किसानों और पुलिस में हुई धक्कामुक्की, भाज़पा नेताओं के घर का ज़ा रहे थे घेराव करने

सिरसा : किसानी आंदोलन को लेकर पंजाब और हरियाणा में किसानों का भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी चला आ रहा है। बुधवार को सिरसा में नगर परिषद के चेयरपर्सन पद का चुनाव था। सूचना मिलते ही किसानों ने नगर परिषद का घेराव कर लिया। किसान भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा को काले झंडे दिखाने के लिए पहुंचे। इस दौरान किसानों और पुलिस कर्मचारियों में बैरिकेड्स को लेकर धक्का मुक्की हो गई। धक्कामुक्की में कुछ किसान नीचे गिर गए और एक किसान की पगड़ी उतर गई।

 

 

इससे पहले भाजपा के स्थापना दिवस पर मंगलवार को शाहाबाद में कार्यकर्ता के घर पहुंचे कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी की गाड़ी का किसानों ने घेराव कर शीशा तोड़ दिया। इतना ही नहीं किसान गाड़ी को रोकने के लिए बोनट पर लेट गए लेकिन ड्राइवर धीमी गति से कार को चलाता रहा। करीब 50 मीटर तक गाड़ी उन्हें बोनट पर लेकर चलती रही। इसी बीच हाथ में काले झंडे लिए किसानों ने गाड़ी का पिछला शीशा तोड़ दिया।