Ludhiana बंब ब्लास्ट में डीजीपी पंजाब का बड़ा खुलासा, खालिस्तानी कनैक्शन से हुआ धमाका

ड्रगमाफिया और गैँगस्टर कनैक्शन भी आया सामने

Ludhiana  बंब ब्लास्ट में डीजीपी पंजाब का बड़ा खुलासा, खालिस्तानी कनैक्शन से हुआ धमाका

चंडीगढ़ : वीरवार को पंजाब के लुधियाना शहर में अदालत परिसर में हुए बंब धमाके के बाद पूरे देश की खुफिया एजेंसियां सर्तक हो चुकी है। इस बंब कांड को लेकर पंजाब के डीज़ीपी सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय  ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि इस बंब कांड के पीछे ड्रग माफिया, गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी शामिल हैं।

 

इस बीच ही खबर आ रही है कि बंब कांड में RDX का इस्तेमाल किया गया था , हालांकि धमाके से बाथरूम में पानी की पाइप फट गई जिस कारण भारी मात्रा में विस्फोटक बह गया। वहीं, टिफिन बम की भी आशंका बनी हुई है। डीजीपी का कहना है कि इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। उसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

 

डीजीपी पंजाब ने बताया कि पंजाब पुलिस के संस्पैंड मुलाजिम गगनदीप ने बम कहीं और प्लांट करना था लेकिन उसके लिए वह बाथरूम में बंब की तार जोड़ने के लिए गया होगा और बंब को असेंबल करते वक्त वह फट गया।

उन्होंने कहा कि शुरूआत में गगनदीप अकेला इस साजिश का हिस्सा लग रहा था लेकिन इसमें और लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस को लुधियाना में CCTV में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं। जिनकी जांच की जा रही है।