Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने घोषित किए अपने उम्मीदवार

आप भी पढ़े कौन है आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने घोषित किए अपने उम्मीदवार

देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अपनी कमर कसती हुई पूरी तरह से दिखाई दे रही है। इस कड़ी के चलते ही आम आदमी पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी के जनरल सैक्रेटरी संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी एकलौती पार्टी है जो जातिगत (Caste Based Politics) राजनीति नहीं करती है।

 

संदीप पाठक ने कहा कि यही कारण है कि जब पार्टियां अपने उम्मीदवारों का एलान लोकसभा सीट पर जाति- धर्म बहुल देखकर करती हैं। तब AAP ने General Seat East Delhi से SC से संबंधित Shri Kuldeep Kumar को अपना उम्मीदवार बनाया है।

 

उन्होंने कहा कि AAP ने अपने 5 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। आज 5 और प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं। AAP की तरफ़ से Delhi और Haryana की इन Seats पर उम्मीदवार होंगे।

पढ़ें प्रत्याशियों के नाम

▪️Sh. Somnath Bharti (New Delhi)
▪️Sh. Sahiram Pahalwan (South Delhi)
▪️Sh. Mahabal Mishra (West Delhi)
▪️Sh. Kuldeep (East Delhi)
▪️Sh. Sushil Gupta (Kurukshetra, Haryana)

DELHI (4 candidates)

  1. Somnath Bharti from New Delhi
  2. Mahabal Mishra from West Delhi
  3. Sahiram Pehalwan from South Delhi
  4. Kuldeep Kumar from Kurukshetra

GUJARAT (2 candidates)

  1. Chaitar Vasava from Bharuch
  2. Umesh Bhai Makhwana from Bhavnagar

HARYANA (1 candidate)

  1. Sushil Kumar from Kurukshetra

ASSAM (3 candidates)

  1. Manoj Dhanowar from Dibrugarh
  2. Bhaben Chaudhary from Guwahati
  3. Rishi Raj Kaundinya from Sonitpur