जालंधर में कार की Accessories खरीदने वालों के लिए आई खुशखबरी, खालसा सेल्स कारपोरेशन पर मिलेगी आपको हर पंसदीदा चीज वाजिब दाम पर

जालंधर व जालंधर के आस पास के ईलाकों में कार की सज़ावट करने और कार में विभिन्न प्रकार की accessories लगवाने वाले शौंकिन लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है, वो खुशखबरी है कि जालंधर की पुरानी कचहरी रोड के पास खुली कार accessories की नई दुकान पर आपकों वाजिब और बढ़िया क्वालटी की कार और मोटरसाईकल accessories उपलब्ध मिलेगी।
गौर हो कि जालंधर में आज़ पुरानी कचहरी रोड पर नज़दीक कमल पैलेस कार accessories की नई दुकान खुल गई है जिसका नाम है खालसा सेल्स कारपोरेशन, इस दुकान पर ग्राहकों को मोटरसाईकल से लेकर कार तक की हर तरह की Latest और बढ़िया क्वालटी की accessories वाजिब दामों पर उपलब्ध होगी, दुकान के मालिक ने बताया कि दुकान युवा वर्ग में बढ़ रही कारों और मोटरसाईकलों को decorate करने की मंशा के चलते दुकान में आज़कल की Trending और बढ़या क्वालटी की accessories रखी गई है जोकि उन्हें वाजिब रेट पर उपलब्ध होगी।
दुकान के उद्घाटन समारोह के दौरान जालंधर के डीसीपी नरेश डोगरा, विधायक राजिंदर बेरी, मेयर जगदीश राज़ा, भुपिंदर सिंह खट्टड़, सविंदर सिंह वीरू, अरषदीप सिंह खट्टड़, गुरभेज़ सिंह, सुरिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह,तरनदीप सिंह सुखविंदर सिंह खालसा, मनविंदर सिंह एडवोकेट , मनवीर सभ्रवाल इत्यादि मौजूद थे।