कांग्रेस के राज में अकाली दल को नही मिली रैली की इज़ाज़त, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

कांग्रेस के राज में अकाली दल को नही मिली रैली की इज़ाज़त, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

पंजाब के फरीदकोट में अकाली दल को रैली करने की इज़ाज़त ना देने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। गौर हो कि 16 सितंबर को फरीदकोट में अकाली दल द्वारा पोल खोलो रैली की जा रही है जिसके चलते वहां पर तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है लेकिन प्रशासन ने उक्त रैली करने की अकाली दल को इज़ाज़त नही दी। हालांकि प्रशासन द्वारा रैली रद्द करने का कारण कुछ सिक्ख जत्थेबंदियों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रर्दशन को बताया है लेकिन अकाली दल की माने तो वो इसे कांग्रेस सरकार का धक्का बता रहे है। इसके चलते ही अकाली दल के सीनियर नेता और प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा की तरफ से प्रशासन के इस फैसले खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई शनिवार को माननीय अदालत में होगी। वहीं इस रैली के बारे में अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर बादल का कहना है कि हमारी कुर्सियां वही है और वहीं पर रैली करेंगे। सुने सुखीबर बादल की जुबानी https://youtu.be/Qfq1DyU5KS4