राहुल गांधी की सरुक्षा में बड़ी चूक, मंच के ऊपर बिना इज़ाज़त उड़ी यह चीज़

राहुल गांधी की सरुक्षा में बड़ी चूक, मंच के ऊपर बिना इज़ाज़त उड़ी यह चीज़

किसान बचाओ, पंजाब बचाओ रैली के दूसरे दिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

 

 

गौर हो कि किसान बचाओ, पंजाब बचाओ रैली के दूसरे दिन जग राहुल गांधी संगरूर में बने मंच पर पहुंचे तो एक ड्रोन उड़ता नज़र आया जिसको देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए ।

 

जिसे देखते ही  डी. एस. पी. सरदूलगढ़ संजीव गोयल द्वारा सुरक्षा कर्मचारियों को ड्रोन उतारने के आदेश दिए गए।

 

जिसके बाद जांच में सामने आया कि रैली के दौरान सिर्फ मुख्यमंत्री की मीडिया टीम को ड्रोन उड़ाने की मंज़ूरी है लेकिन अचानक ही दूसरा ड्रोन बिना मंजूरी के उड़ रहा था।

 

हालांकि ड्रोन को बेशक की नीचे ऊतार दिया लेकिन यहां पर सुरक्षा पर एक सवालिया चिन्ह लगता है कि आखिर कैसे बिना इज़ाजत के ड्रोन को ऊड़ाया गया और वो भी उस छत से जहां पर सुरक्षा में तैनात एक पुलिस मुलाजिम की डियूटी लगी हुई है।