बरनाला में 60 वर्षीय महिला की मौत, करोना का सैंपल देने के कुछ समय बाद ही हुई मौत

बरनाला में 60 वर्षीय महिला की मौत, करोना का सैंपल देने के कुछ समय बाद ही हुई मौत

पंजाब के बरनाला से बड़ी खबर समाने आई है जहां पर एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला जोकि रेलवे स्टेशन पर रहती है, बीती देर रात को खांसी और बुखार की दवाई लेने आई थी , लेकिन अस्पताल वालों को संग्दिध तौर पर करोना का शक लग रहा था, जिसके चलते महिला का करोना टैस्ट करवाया गया।

लेकिन टैस्ट सैंपलों को लैब में भेजने के कुछ समय बाद ही महिला की मौत हो गई, जिस से लोगों में किसी हद तक दहशत सी बन गई है कि कहीं सच में महिला करोना पीड़ित तो नही।  इस संबंधी एसएमओ डा ज्योति कौशल का कहना है कि सैंपलों की रिर्पोट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि महिला करोना पीड़त थी या नहीं।

 

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये। ????????