फगवाड़ा में एक और मशहूर डाक्टर सहित इतने लोगों को हुआ कोरोना

फगवाड़ा में एक और मशहूर डाक्टर सहित इतने लोगों को हुआ कोरोना

पंजाब के बाकी शहरों की तरह फगवाड़ा में भी कोरोना वायरस लगाता अपने पैर पसारने में लगा हुआ है। फगवाड़ा में जहां बीते दिनी होशियारपुर रोड के ईलाके के एक मशहूर डाक्टर की रिर्पोट कोरोना पाज़िटिव आई थी वहीं रविवार को बाबा गद्यिया ईलाके के एक मशहूर हस्पताल के डाक्टर की रिर्पोट कोरोना पाज़िटिव आ गई है।

 

बाबा गद्यिया ईलाके के डाक्टर की रिर्पोट पाज़िटिव आने के बाद जहां हस्पताल के स्टाफ में दहशत बन गई है वहीं आस पास के ईलाके और गांवों के लोगों में भी दहशत बन गई है कारण कि इस हस्पताल में आस पास के भारी संख्या में लोग ईलाज़ के लिए आते है।

  1. वरिंदर कुमार जोकि फगवाड़ा के आबादी खलवाड़ा गेट ईलाके के रहने वाले है।
  2. डा रमेश अरोड़ा जोकि बाबा गद्यिया ईलाके के मशहूर हस्पताल के डाक्टर है।
  3. सुनीता जोकि फगवाड़ा के बेदियां मोहल्ला ईलाके की रहने वाली है।
  4.  अर्व जोकि फगवाड़ा के अर्बन स्टेट ईलाके का रहने वाला है।

        5 . दीपांश जोकि फगवाड़ा के अर्बन स्टेट ईलाके का रहने वाला है।

       6 . कुलजीत सिंह जोकि फगवाड़ा के रहने वाले है।

       7 .  परमजीत सिंह जोकि फगवाड़ा के अर्बन स्टेट ईलाके के रहने वाले है।

8 .  रणधीर सिंह जोकि फगवाड़ा के गांव साहणी के रहने वाले है।

9 . सन्नी कुमार जोकि फगवाड़ा के गांव चक्क प्रेमा के रहने वाले है।

10  . विक्की जोकि फगवाड़ा के गांव संगतपुर का रहने वाला है।

11 . जसपाल जोकि फगवाड़ा के गांव खंगूड़ा का रहने वाला है।

12 . तेजस्विन शर्मा जोकि जालंधर हाईट्स का रहने वाला है।

13 . सोमा रानी जोकि फगवाड़ा के गांव खेड़ा की रहने वाली है।

14 . दीषो जोकि फगवाड़ा के गांव खेड़ा की रहने वाली है।

15  . पूज़ा जोकि फगवाड़ा के गांव खेड़ा की रहने वाली है।

16  . मंजीत कौर जोकि फगवाड़ा के गांव खेड़ा की रहने वाली है।

17 .  परमिंदर कुमार

वहीं इसके साथ ही रविवार को फगवाड़ा ईलाके में तीन कोरोना पाज़िटिव लोगों की मौत भी हुई है जोकि अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे, जिनमें एक बिज़ली विभाग के एसडीओ जगजीवन कैले , गांव ढक्क पंडोरी की महिला चरणो व युवती किरनप्रीत ।