फगवाड़ा की छह माह की बच्ची को कोरोना ने लिया अपनी चपेट में

फगवाड़ा की छह माह की बच्ची को कोरोना ने लिया अपनी चपेट में

कोरोना वायरस ने पूरे देश में अपनी दहशत इस समय फैला रखी है। इस बीच आज़ चंडीगढ़ से फगवाड़ा के लिए बुरी खबर सामने आई है जहां के पीजीआई अस्पताल में दाखिल फगवाड़ा की एक छह माह की बच्ची की रिर्पोट करोना पाजिटिव आई है। बच्ची के दिल में भी छेद बताया जा रहा है।

 

गौर हो कि डॉक्टर्स ने सर्जरी के लिए बच्ची को 9 अप्रैल को पीजीआई के एपीसी वार्ड में भर्ती कर लिया था। फगवाड़ा की रहने वाली बच्ची को दो दिन से इंफेक्शन हो रहा था। डॉक्टर्स को कोरोना होने का शक हुआ। मंगलवार दोपहर उसके टेस्ट करवाए। बुधवार सुबह रिपोर्ट आई तो उसे कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद ही एपीसी ब्लॉक के वार्ड में दहशत फैल गई।

 

 वहीं करोना रिर्पोट पाजिटिव आने के बाद  बच्ची को कोवोड वार्ड में शिफ़्ट किया जा रहा है। जो उस बच्चे की देखरेख कर रहे थे उनको भी क्वारंटाइन किया गया है।

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें