पत्रकार ही लगा रहा था सरकार को चूना, विजिलेंस विभाग ने किया मामला दर्ज

पत्रकार ही लगा रहा था सरकार को चूना, विजिलेंस विभाग ने किया मामला दर्ज

पत्रकार बनकर सरकार और विभाग को चूना लगाने वाले एक हिंदी अखबार के पत्रकार परमिंदर सिंह बरियाणा के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने गैर जमानती धारायों के तहत मामला दर्ज किया है।

 

गौर हो कि उक्त पत्रकार होशियारपुर के गांव बरियाणा के सरकारी स्कूल नंगल इसर में अध्यापक के तौर पर काम करता है, जिसके चलते सरकारी नियमों के हिसाब से सरकारी कर्मचारी कोई निजी काम नही कर सकता।

 

जबकि बरियाणा ने अपनी माता के नाम पर एक निजी तौर पर टाईल फैक्ट्री चला रखी थी, जिसमें 95 प्रतिशत हिस्सेदारी बरियाणा की तो 5 प्रतिशत बरियाणा की मां की दिखाई गई । इतना ही नही हिंदी अखबार दैनिक भास्कर जिसमें बतौर इंचार्ज के तौर पर बरियाणा द्वारा काम किया जा रहा था वहां से भी करीब 22 हज़ार तनख्वाह बरियाणा को मिलती थी। इतना ही नही सूत्रों की माने तो बरियाणा पर कई बार रजिस्ट्रर से भी छेड़छाड़ करने के आरोप लग चुके है।

 

ऐसी ही शिकायतों के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी निरंजन सिंह ने जांच के बाद गैर जमानती धारायों के चलते परमिंदर सिंह बरियाणा पर मामला दर्ज किया है। वहीं इस बारे में जब बरियाणा से संर्पक किया गया तो उनसे कोई संर्पक नही हो पाया।