पटियाला ईलाके में चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार पुत्र फरार

पटियाला ईलाके में चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार पुत्र फरार

[metaslider id="3396"]

हलचल टुडे पटियाला

पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अपने ईलाके में चल रही अवैध शराब फैकट्री का पटियाला पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पटियाला पुलिस ने यह पर्दाफाश घग्गा के पास गांव देधना के नजदीक किया है जहां पर  एक डेरे में नकली शराब तैयार करने वाली एक बड़ी फैक्ट्री चल रही थी। एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृतव में पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में शराब तैयार करने वाला कैमिकल, बोतलों के ढक्कन, खाली ड्रम, कांच के पैमाने, खाली बोतलें, असली मोटा संतरा का नकली मार्का व अन्य समान बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में नकली फैकट्री चला रहे पिता रघबीर सिंह का गिरफ्तार कर लिया और जबकि उसका पुत्र अमरीक सिंह मौके से फरार हो गया।

नकली शराब फैकट्री से यह कुछ हुआ बरामद

91 पेटियां 1092 बोतल मारका शराब ठेका देशी असली मोटा संतरा गोल्ड पंजाब, 9800 खाली बोतलें, बिना मार्का के भरे 98 बैग, नकली मार्का चढ्ढा शुगर इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटड युनिट कीड़ी अफगाना जिला गुरदासपुर के 91 हजार सील 9 ढक्कनों के 9 डिब्बे, प्लास्टिक के दो कैमिकल वाले खाली ड्रम बरामद हुए।