पंजाब में भी दिखाई दिया सूरज़ ग्रहण का असर, कुछ देर के लिए आसमान में छाई काली घटा

पंजाब में भी दिखाई दिया सूरज़ ग्रहण का असर, कुछ देर के लिए आसमान में छाई काली घटा

देश में आज़ सूरज ग्रहण देखने को मिल रहा है जिसके चलते देश के कई हिस्सों में रिंग ऑफ फायर का नजारा दिखाई दिया। इसके बाद ग्रहण का मोक्ष काल शुरू हो गया है। यह ग्रहण दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा।

 

पंजाब के भी कई शहरों में यह सूर्य ग्रहण साफ तौर पर देखने को मिल रहा है इतना ही नही कई स्थानों पर तो कुछ देर के लिए काली घटा छाने जैसे नज़ारा भी हो गया था जोकि धीरे धीरे साफ होता जा रहा है। इस दौरान पंजाब में कई स्थानों पर चंद्रमा और सूर्य एक साथ भी आसमान में दिखाई दे रहे थे। आप भी देखें ग्रहण की वो दुर्लभी तस्वीरें