पंजाब में दुकानें खोलने का बदला समय, अब इस समय पर खुलेंगी दुकानें

पंजाब में दुकानें खोलने का बदला समय, अब इस समय पर खुलेंगी दुकानें

पंजाब में अब कल यानि रविवार से ग्रीन और ऑरेंज जोन के तहत आने वाले जिलों में दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेगी।  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शनिवार को यह ऐलान किया है। हालांकि, रैड जोन और विशेष रूप से संवेदनशील जोन में इस तरह की कोई छूट नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री का मानना है कि यह कदम लोगों के आग्रह पर ऊठाया गया है।

 

कैप्टन अमरिंदर ने मुख्य सचिव से कहा है कि वे इस बदलाव को अधिसूचित करने बाद उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश जारी करें। '' सख्ती के साथ राहत '' की अपनी नीति को जारी रखते हुए कैप्टन अमरेंद ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

 

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें