पंजाब में आज़ फिर धीमी पड़ी करोना की पिछले दिनों से रफ्तार

पंजाब में आज़ फिर धीमी पड़ी करोना की पिछले दिनों से रफ्तार

पिछले करीब एक महीने से पूरे पंजाब में अपनी दहशत फैलाने वाले करोना नामक दानव का पिछले कुछ दिनों से कहर बेहद ही ज्यादा संख्या में बढ़ता जा रहा था, लेकिन करोना दानव की यह रफ्तार रविवार से कुछ कम होती दिखाई दे रही है, जिसके चलते आज़ भी 55 नए मामले ही सामने आए है।

 

इनमें 14 मामले जालंधर ईलाके के है जिसमें 13 मामले सुबह सामने आए थे तो 1 मामला देर शाम को सामने आया जोकि 15 वर्षीय युवक का है जोकि बीते दिनी ही श्री हजूर साहिब से वापिस लौटा था। इस तरह ही जिला मानसा में 12, जिला फतिहगढ़ साहिब में 11, गुरदासपुर में 6, मोगा व लुधियाना जिले में दो दो नए मामले, तरनतारन, फाजिलका, पटियाला, फरीदकोट, रोपड़, होशियारपुर, अमृत्सर व फिरोज़पुर में एक एक करोना पाजिटिव नया मरीज़ सामने आया है। वहीं इसके साथ ही पंजाब में कुल मामले करोना पाजिटिव के 1877 हो गए है। जिनमें से भी 1678 मरीज़ हस्पताल में दाखिल है और करीब 168 मरीज़ ठीक होकर अपने अपने घरों को जा चुके है।