जालंधर में अंधेरा होते ही करोना ब्लास्ट, पांच नए मामले आए सामने

जालंधर में अंधेरा होते ही करोना ब्लास्ट, पांच नए मामले आए सामने

जालंधर में आज़ जहां पहले सुबह एक तो शाम को एक 12 वर्षीय बच्चे की रिर्पोट करोना पाजिटिव आ गई थी, लेकिन अंधेरा होते ही  जालंधर में एक बार फिर से करोना ब्लास्ट हो गया और जालंधर में पांच नए मामले सामने आ गए, जिस से जालंधर में करोना पाजिटिवों की संख्या 85 पर पहुंच गई है।

 

रात होते ही करोना पाजिटिव आए मामलों में  3 शहीद भगत सिंह कॉलोनी के निवासी है तो 2 न्यू गोबिंद नगर के निवासी है। जिनमें  40 वर्षीय दविंदर, 61 वर्षीय बिमला कालिया, 66 वर्षीय राजकुमार, 10 वर्षीय जसमीत तथा 38 वर्षीय दिलजीत शामिल है।

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें