दवा बनाने वाली फैक्रटी से भारी मात्रा में नशीली दवाईयों का जखीरा बरामद

दवा बनाने वाली फैक्रटी से भारी मात्रा में नशीली दवाईयों का जखीरा बरामद

एसएसपी कपूरथला के होनहार सिपाही मनप्रीत ढिल्लों ने एक बार फिर से कपूरथला पुलिस की झोली में बड़ी कामयाबी दिलाई है। मनप्रीत ढिल्लों जोकि कपूरथला और जालंधर में पंजाब पुलिस के गौरव को बढ़ा चुके है ने आज फगवाड़ा पुलिस की टीम के साथ फगवाड़ा के बंगा रोड पर स्थित एक दवाईयों की फैकट्री जिसका नाम लॉन्ग लाइफ फार्मास्यूटिकल बताया जा रहा है पर पहुंचे और वहां फैट्री की पूरी तरह से जांच की । सूत्रों की माने तो पुलिस ने यह सारी कारवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ड्रग इंस्पैक्टरों की टीम को भी बुला लिया क्योंकि फैकट्री के बारे में वही बता सकते थे कि कौन सी दवाई लाईसेंस वाली है और कौन सी बिना लाईसेंस। देर शाम तक चली इस कारवाई के बाद पुलिस ने फैकट्री के अंदर से लाखों की संख्या में नशीली गोलियां जोकि करीब चार लाख के करीब बताई जा रही है इसके साथ ही किलों के हिसाब से पाऊडर और कई अन्य अवैध दवाईयां बरामद की है। एसपी फगवाड़ा ने मामले संबंधी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले के चलते डा मंदीप सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी गई है। वहीं सूत्रों की माने तो इस ड्रग रैकेट का भांडा फोड़ने में कपूरथला पुलिस के आला अधिकारी मनप्रीत सिह ढिल्लो और फगवाड़ा की सीआईए स्टाफ की टीम का अहम योगदान रहा है जोकि शुरू से ही मनप्रीत ढिल्लों के दिशा निर्देष पर फगवाड़ा में कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर चुकी है।