दरवेश पिंड में कौशल विकास प्रशिक्षण पूरा करने वाले छात्रों को मान ने बांटे प्रमाण पत्र

दरवेश पिंड में कौशल विकास प्रशिक्षण पूरा करने वाले छात्रों को मान ने बांटे प्रमाण पत्र

[metaslider id="3396"]

फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड में प्रवासी भारतीयों के सहयोग से चल रहे एन.आर.आई. स्किल डिवैलपमैंट सैंटर में कोर्स पूरा करने वाले छात्रों को सर्टीफिकेट बांटे गये। इस दौरान विशेष तौर पर पहुंचे जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान ने कहा कि आधुनिक दौर में व्यक्ति के कौशल का विकास बेहद जरूरी है तभी जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों के इस प्रयास को भी सराहा। इस दौरान ब्लाक फगवाड़ा देहाती कांग्रेस प्रधान तथा दरवेश पिंड के निवासी दलजीत राजू ने बताया कि गांव के विकास में भी प्रवासी भारतीयों का सदैव बहुमुल्य योगदान रहता है जिसके लिए वे गांव वासियों की तरफ से आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर सैंटर के चेयरमैन एवं गांव के सरपंच राजकुमार राजा, उप चेयरमैन विजय कुमार पंच, सैंटर हैड टीचर मनजीत कौर के अलावा प्रवासी भारतीय हरजीत सिंह नागरा, सुरिन्द्र सिंह बनिंग, रणजीत सिंह समरा, भुपिन्द्र सिंह खैहरा, अमरीक सिंह मीका, सिमर कुमार, बिंदा नागरा, शोंकी राम ब्लाक समिति मैंबर आदि उपस्थित थे।