डेंगू से हो रही मौतों के चलते बसपा ने किया प्रर्दशन फूंका नगर निगम का पुतला

डेंगू से हो रही मौतों के चलते बसपा ने किया प्रर्दशन फूंका नगर निगम का पुतला

बहुजन समाज पार्टी की ओर से आज फगवाड़ा शहर तथा ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रही डेंगू की बिमारी तथा इस बिमारी के कारण हुई मौतों के प्रति रोष प्रकट करते हुए हलका विधानसभा फगवाड़ा के प्रधान चिरंजी लाल काला की अगवाई में स्थानीय जीटी रोड रैस्ट हाऊस के पास विधायक सोम प्रकाश कैंथ व मेयर अरुण खोसला का पुतला फूंका गया। इसके बाद समूह बसपा वर्कर विधायक तथा मेयर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए ए.डी.सी. दफतर पहुंचे जहां ए.डी.सी. बबिता कलेर को एक ज्ञापन सौंप कर सिविल अस्पताल में डाक्टरों की कमी को तुरंत पूरा करने, डेंगू के मरीजों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं तथा आवश्यक जांच हेतु मशीनरी का उचित प्रबंध करने की मांग रखी। साथ ही जिन लोगों की डेंगू के चलते असमय मौत हुई है उनके परिवारों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा दिलवाने की मांग भी की गई। इस दौरान विशेष तौर पर पहुंचे बसपा पंजाब के प्रधान रशपाल राजू ने कहा कि विधायक सोम प्रकाश तथा मेयर अरुण खोसला की लापरवाही की वजह से फगवाड़ा शहर इस समय बुरी तरह डंगू की चपेट में आ चुका है। काफी लोग मौत का शिकार हो चुके हैं व बहुत सारे लोग जिन्दगी-मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस सबके लिए विधायक तथा मेयर जिम्मेवार हैं। चिरंजी लाल काला ने कहा कि फगवाड़ा शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। सफाई का कोई प्रबंध मेयर की ओर से नहीं करवाया गया व न ही समय रहते दवाई का छिडकाव किया गया जिस वजह से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। सरकारी अस्पताल में न डाक्टर हैं व न डेंगू से निपटने के लिए आवश्यक सुविधाएं हैं। लोगों को फगवाड़ा तथा अन्य शहरों के निजी अस्पतालों में महंगा ईलाज करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उक्त पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते डेंगू पर नियंत्रण न किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर सतनाम बिरहा, हलका इंचार्ज रचना देवी, एडवोकेट कुलदीप भट्टी, हरभजन सुमन, रमेश कौल, लेखराज जमालपुर, परमजीत खलवाड़ा, हरभजन खलवाड़ा, परमिन्द्र पलाही, संतोख लाल, अमरजीत खुत्तण, हरभजन पूर्व सरपंच, पुष्पिन्द्र कौर, हरप्रीत कौर, भावना देवी, सतीवन सिंह, बंस कौर, प्रनीश बंगा, तेजपाल बसरा, चरणदास जस्सल, सुरिन्द्र ढंडा, मंगत राम, आशा रानी, जसवीर कौर, राम मूर्ति खेड़ा, सुरजीत भुल्लाराई, परमिन्द्र बोध, तरसेम पप्पू, लखवीर चौधरी, काला प्रभाकर, रवि सिद्धू, सीमा रानी ब्लाक समिति मैंबर, देसराज, लहंबर बलालों, अमरजीत खलवाड़ा, कुलदीप कांशी नगर, गुरदेश कांशी नगर, हैपी, हीरा बंगा, सुखदेव अबादी, ज्योति मस्त नगर आदि उपस्थित थे।