जालंधर सिविल अस्पताल की डाक्टर में पाए गए करोना के लक्षण, हस्पताल में लोग खौफज़दा

जालंधर सिविल अस्पताल की डाक्टर में पाए गए करोना के लक्षण, हस्पताल में लोग खौफज़दा

पंजाब के जालंधर शहर से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर सिविल अस्पताल में तैनात माइक्रोबायोलोजिस्ट डॉ. कमलेश के अंदर कोरोना के लक्ष्ण पाए गए हैं। इन लक्ष्णों का खुलासा रेपिड किट से लिए गए टेस्ट में हुआ है।

जिसके बाद डॉ. कमलेश का सेंपल अमृतसर भेजा जाएगा, जिससे पता चलेगा कि उन्हें कोरोना है या नहीं। फिलहाल डॉक्टर साहिबा को घेर भेज दिया गया और उन्हें अस्पताल न आने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार उक्त महिला डाक्टर द्वारा करोना मरीजों के सैंपल लिए जाते थे, जिसके चलते अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कहीं उस वज़ह से डाक्टर साहिबा में करोना लक्षण देखें जा रहे है।

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख संदेश भेजे, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।