जालंधर में चली नगर निगम की कारवाई मशहूर पबों को किया सील

जालंधर में चली नगर निगम की कारवाई मशहूर पबों को किया सील

अगर आप बीयर पीने या फिर व्हिस्की पीने के शौकिन है और जालंधर के माडल टाऊन ईलाके के फेमस बारों में मौसम का आनंद उठाते हुए बीयर पीने के लिए जा रहे है तो अपना प्रग्रोम बदल ले क्योंकि जालंधर की नगर निगम की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए Adda-5, पापा व्हिस्की और ब्रू मास्टर को सील कर दिया। ब्रू मास्टर अकाली दल के नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ की चुनमुन इमारत में होने से अकाली दल के नेताओं ने इसका विरोध किया। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के अवैध कालोनियों और अवैध निर्माणों पर सख्ती के करीब 10 दिन बाद निगम अफसरों ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें मॉडल टाउन में तमाशा बार, सपरा टॉवर, बर्न जिम, पापा व्हिस्की और ब्रू मास्टर की इमारतें अवैध पायी गई हैं। इन्हें सील करने औऱ गिराने की सिफारिश निगम अफसरों ने अपनी रिपोर्ट में की है। इऩ इमारतों में कुछ हिस्सा बिल्डिंग कंपाउंडिंग फीस जमा करवा कर कंपाउंड किया जा सकता है, लेकिन ज्यादातर हिस्सा अवैध है, जिस पर डिच चलेगी।