जालंधर में करोना का कहर, एक की मौत तीन और आए करोना पाजिटिव

जालंधर में करोना का कहर, एक की मौत तीन और आए करोना पाजिटिव

 

जालंधर में करोना का कहर खतम होने का नाम नही ले रहा है, ताज़ा मामलों में आज़ जालंधर में कुल चार नए करोना पाजिटिव के मामले सामने आए जिनमें से एक की मौत हो गई है। इस दौरान करोना ने जालंधर में एक पांच साल के बच्चे को भी अपनी चपेट में ले लिया है। जिस से जालंधर में कुल करोना पाजिटिव के 67 मामले हो गए है।

 

गौर हो कि  बस्ती गुंजा के रहने वाले सहदेव जोकि मूलरूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था। उसकी कुछ दिनों से तबीयत खराब थी और वह प्राइवेट अस्पताल दाखिल था। बताया जा रहा है कि उसके अंदर खून सिर्फ तीन ग्राम था। उसका कोरोना के लिए टेस्ट भेजा गया था, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले उसकी मौत हो गई। बाद दोपहर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

 

जिसके बाद आई रिर्पोटों में सहदेव की चाची भाई और भतीजें की रिर्पोट भी करोना पाजिटिव आ गई है। जिनकी पहचान 5 वर्षीय बच्ची पराज, 35 वर्षीय अनीशा तथा 66 वर्षीय संतोष के तौर पर हुई है।

 

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें