पठानकोट की महिला डाक्टर ने करोना से जीती जंग, अस्पताल स्टाफ ने गुलदस्ता भेंट कर किया घर के लिए रवाना

पठानकोट की महिला डाक्टर ने करोना से जीती जंग, अस्पताल स्टाफ ने गुलदस्ता भेंट कर किया घर के लिए रवाना

पठानकोट   ( तरुण सन्होत्रा/मनीष कुमार )

 

 

करोना वायरस जिसने की पिछले एक महीने के ज्यादा समय से पूरे देश के साथ साथ पंजाब में भी अपनी दहशत का खौफ मचाया हुआ है। जिसकी चपेट में पंजाब के भी सैंकड़ों मरीज़ में आ चुके है। ऐसा ही एक मरीज़ था पठानकोट के एक निजी अस्पताल की महिला डाक्टर जोकि बीते दिनी करोना पाजिटिव आ चुकी थी, जिसके बाद से वो आईसोलेशन वार्ड में उपचारधीन थी।

 

 

जिसके बाद आज़  महिला डॉक्टर की दोनों फेज की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद कोरोना मुक्त होने पर उन्हें सिविल अस्पताल से घर के लिए रवाना कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर पठानकोट गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बताया।बता दें कि उपरोक्त महिला डॉक्टर को कोरोना के लक्षण आने पर महिला डॉक्टर की तरफ से सिविल अस्पताल के साथ संपर्क किया गया था और अपना इलाज आइसोलेशन में करवाया।आज कोरोना मुक्त होने पर स्टाफ की तरफ से गुलदस्ते भेंट करके महिला डॉक्टर को घर के लिए रवाना किया गया है।

 

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए HalchalToday के न्यूज़ ग्रु़प में जुड़े, ग्रुप में जुड़ने के लिए हमें अपना नाम और शहर का नाम लिख Whats app पर संदेश भेजें