जालंधर में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा धमाका, आए 500 से ज्यादा मामले, पांच कोरोना मरीज़ों की मौत

जालंधर में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा धमाका, आए 500 से ज्यादा मामले, पांच कोरोना मरीज़ों की मौत

पंजाब के जालंधर जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही चले ज़ा रहे है, जालंधर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना दोहरे शतक लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। 

 

वीरवार को तो जालंधर में कोरोना ने अपने सभी रिर्काडों को तोड़ दिया है। वीरवार को जालंधर जिले में 510 नए कोरोना पाज़िटिव मामले सामने आए है, हालांकि इन में से इक्का दुक्का मामले कुछ पड़ोंसी जिलों से भी है लेकिन बावजूद इसके ज्यादातर मामले जालंधर जिले से ही संबंधित है। इसके साथ ही ईलाज़धीन पांच कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की मौत का भी समाचार है।

 

जालंधर जिले में एक ही दिन में इतने मामले आने के बाद प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन गया है हालांकि आज़ सुबह ही पंजाब के मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद जालंधर में कोरोना LockDown का समय 9 बज़े से किया गया है।