करोना वायरस से मरने वाले NRI के रिश्तेदारों को पुलिस ने करवाया हस्पताल में दाखिल

करोना वायरस से मरने वाले NRI  के रिश्तेदारों को पुलिस ने करवाया हस्पताल में दाखिल

पिछले कुछ दिनों से पूरे विश्व में फैले करोना वायरस के खौफ के चलते प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर पूरी गंभीरता दिखाई जा रही है।

 

पंजाब में करोना वायरस से पहली मौत जिला नवांशहर के बंगा अधीन आते गांव पठवाला में हुई थी, जिस मृत्क की पहचान बलदेव सिंह के तौर पर की गई थी जोकि बीते दिनी ही इटली से वापिस पंजाब लौटा था। बलदेव सिंह की मौत के बाद जिला नवांशहर का प्रशासन पूरी तरह से सर्तक हो गया और बलदेव सिंह के संर्पक में आए लोगों की तलाश करने लगे।

 

जिसके बाद जिला जालंधर के गांव विरकां में तीन ऐसे लोगों की पहचान हुई जोकि करोना वायरस से मरने वाले बलदेव सिंह के करीबी रिश्तेदार है, जिनके बाद जिला जालंधर की गोराया पुलिस द्वारा करोना वायरस से मरने वाले बलदेव सिंह के रिश्तेदार हरजिंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह , उसकी पत्नी बलजिंदर कौर व पुत्र हरदीप सिंह को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेते हुए उन्हें फिल्लौर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवा दिया है।