जो कभी दूसरे मुजिरमों को करता था कैमरे में कैद, आज़ खुद मुजिरम बन खड़ा पुलिस साथ

जो कभी दूसरे मुजिरमों को करता था कैमरे में कैद, आज़ खुद मुजिरम बन खड़ा पुलिस साथ

जालंधर देहाती की फिल्लौर पुलिस ने वीरवार की देर रात को सतलुज़ दरिया के पास लगने वाले हाईटेक नाके पर से चार लोगों को 850 ग्राम अफीम, 75 ग्राम हैरोईनए 1 लाख 22 हज़ार रूपए की नगदी , पांच मोबाईल फोन और एक ब्रीज़ा गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है।

 

फिल्लौर पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों आरोपियों की पहचान है।

  1. राम लुभाया उर्फ राम पाल वासी सराफा बाज़ार, लामियां मोहल्ला फगवाड़ा
  2. मनू चावला पुत्र गुरिंदर चावला वासी डड्‌डल मोहल्ला फगवाड़ा
  3. मीना सैणी पत्नी विजय कुमार गली नंबर 3 सुभाष नगर फगवाड़ा
  4. आंचल पुत्र विजय कुमार गली नंबर 3 सुभाष नगर फगवाड़ा

 

फिल्लौर पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों आरोपियों की बात की जाए तो पहला आरोपी राम पाल जोकि फगवाड़ा में फाईनैंस कंपनी का काम चलाता है लेकिन इसके साथ ही इस नशे के काले कारोबार को भी अंजाम देता है आरोपी पर पहले भी लुधियाना और माहिलपुर में एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

 

दूसरा आरोपी मनू चावला जोकि फगवाड़ा में जालंधर के एक प्रसिद्व न्यूज़ पोर्टल के लिए काम करता है और उसके कार्ड के सहारे ही आरोपियों को नाको से निकालता था ।

 

तीसरी आरोपी मीना सैणी जोकि फगवाड़ा की कचहरी परिसर में अपनी दुकान चलाने के साथ साथ नशे के काले कारोबार को भी अंजाम देती है, इतना ही नही उक्त महिला तस्कर किसी समय फगवाड़ा की राज़नीति में भी अपनी काफी पैठ बनाए हुई थी और भाज़पा के एक पूर्व प्रदेश प्रधान और केंद्रीयमंत्री के फगवाड़ा में बने हुए गुट के नेताओं की खासमखास थी

 

चौथी आरोपी आचंल जोकि महज़ 20 साल की है और तीसरी आरोपी मीना सैणी की बेटी ही है, अपनी बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाने की जगह महिला ने उसे भी अपने साथ ही इस नशे के काले कारोबार में डाल लिया और आज़ पहला मामला दर्ज होने के बाद उसकी जिंदगी को भी नर्क की ओर धकेल दिया।