खत्म हुई किसान जत्थेबंदियों की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक, सरकार नहीं लेगी कानून वापिस

खत्म हुई किसान जत्थेबंदियों की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक, सरकार नहीं लेगी कानून वापिस

किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से बड़ी और बेनतीज़ा खबर सामने आ रही है। गौर हो कि मंगलवार की शात को किसान संगठनों के किसान नेताओं  और गृह मंत्री के बीच भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के गेस्ट हाउस में खेतीबाड़ी आर्डीनेंस को लेकर एक बार फिर से बैठक की गई थी। लेकिन हर बार की तरह फिर से बैठक बेनतीज़ा ही निकली।

 

सूत्रों की माने तो सरकार ने साफ कर दिया है कि वो कानून रद्द नही करेंगी। 

 

किसान नेता हनन मुल्ला ने कहा है कि अमित शाह की तरफ से कहा गया है कि सरकार कल लिखित में प्रस्ताव किसानों को देगी जिसमें कानूनों में संशोधन संबंधी प्रस्ताव होगा। जिससे अब कल होने वाली बैठक नहीं होगी। किसान इस प्रस्ताव को कल पढ़ेंगे, इसके बाद परसो किसानों के साथ अमित शाह की फिर से बैठक होगी। उन्होंने कहा कि सरकार कानून वापस नहीं लेगी।

 

किसान नेता हनन मुल्ला ने कहा है कि सरकार जो प्रस्ताव देगी, उस पर किसान स्टडी करेंगे। उन्होंने कहा कि कल कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ होने वाली बैठक में किसान शामिल नहीं होगे। उन्होंने कहा कि सरकार जो प्रस्ताव देगी, उस पर किसान संगठन कल बैठक करेगी।