किसान नेता Joginder Singh Ugrahan भी हुए कोरोना पाज़टिव

किसान नेता Joginder Singh Ugrahan भी हुए कोरोना पाज़टिव

चंडीगढ़ :  देश में बढ़ते कोरोना केसों के चलते हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने धरने पर बैठे किसानों के कोरोना टेस्ट करने के लिए आदेश जारी किए थे। जिसके बाद किसान नेताओं के भी कोरोना टेस्ट किये गये। इनमें से आज किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 

 

बता दें कि उन्हें इलाज के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह दो दिनों से अस्पताल में उपचार से चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, जोगिंदर सिंह उग्राहन को 17 मार्च को फेफड़ों के संक्रमण की जांच के लिए अस्पताल लाया गया था।

 

संर्पक में आने वालों का पता लगाना होगा प्रशासन के लिए मुश्किल

 

किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां की रिर्पोट कोरोना पाज़िटिव आने के बाद प्रशासन के लिए चिंता का चिंता का विषय बन गया है, कारण कि कोरोना पाज़िटिव आने वाले व्यक्ति के संर्पक में आने वाले लोगों को भी ढूंढना होता है लेकिन किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां आंदोलन के चलते रोज़ाना कितने लोगों के संर्पक में आते होंगे यह तो शायद उन्हें भी नही पता होगा।