किसानों से संबंधित पास हुए बिलों को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

किसानों से संबंधित पास हुए बिलों को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

कृषि बिल को लेकर पंजाब, हरियाणा और देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। लेकिन इस बीच ही मीडिया रिर्पोट के अनुसार देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। अब तीनों कृषि बिल कानून बन गए हैं। ज़िसके चलते केंद्र सरकार जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर सकती है।

 

किसान कर रहे हैं बिल का विरोध

गौर हो कि पिछले कुछ दिनों से कृषि बिल को लेकर देशभर में किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। खासकर पंजाब और हरियाणा के किसान नए कृषि बिल का जमकर विरोध कर रह हैं। पंजाब सरकार भी इस कृषि बिल के विरोध में हैं।

 

 

बिल के चलते भाज़पा के सबसे पुराने साथी ने छोड़ा साथ

 

इसके अलावा  कृषि विधेयक को लेकर भाजपा से चल रही खटास के चलते शिरोमणि अकाली दल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अपना नाता तोड़ लिया है। भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी दलों में से एक शिरोमणि अकाली दल का कहना है कि अकाली दल किसानों की हितैषी पार्टी है, जिसके चलते वो भाज़पा का साथ छोड़ रहे है।