पंजाब में बड़ी वारदात, दिन दिहाड़े भरे रास्ते पर सांसद के पीए पर तेज़धार हथियारों से हमला

गंभीर हालत में करवाया गया हस्पताल में दाखिल

पंजाब में बड़ी वारदात, दिन दिहाड़े भरे रास्ते पर सांसद के पीए पर तेज़धार हथियारों से हमला

लुधियाना :  पंजाब में आए दिन गुंडागर्दी की और कत्लेआम की वारदातों में ईज़ाफा होता ज़ा रहा है, इतना ही नहीं अपराधिक प्रविति वाले लोगों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि अब तो वो वीआईपी लोगों को निशाना बनाने से भी गुरेज़ नही करते है।

 

ताज़ा मामला सामने आया है लुधियाना से जहां पर लुधियाना के एयाली चौक के पास रवनीत सिंह बिट्टू के पी.ए. हरजिंदर सिंह ढींडसा के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन हमलावरों ने ढींडसा पर हमला किया है जिसके चलते उनके सिर पर गहरी चोट लगी है। ढींडसा को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

 

वहीं पीए पर हुए हमले को लेकर सांसद बिट्टू का कहना है कि पंजाब में जंगल राज़ बनता ज़ा रहा है जिस पर नकेल कसने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है।