कपूरथला पुलिस ने जम्मू कश्मीर से लाकर पंजाब में नशा बेचने वाले दो को किया काबू

कपूरथला पुलिस ने जम्मू कश्मीर से लाकर पंजाब में नशा बेचने वाले दो को किया काबू

  पंजाब के जिला कपूरथला की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जोकि जम्मू कश्मीर से लाकर पंजाब के नशा तस्करी का काम करता था। गौर होकि बीते कुछ दिनो में जालंधर पुलिस ने जिन नशा तस्करों को काबू किया उन्होंने कबूल किया कि वो दिल्ली से नशा लाकर पंजाब में बेचते है और अब कपूरथला पुलिस ने जम्मू के तस्करों को काबू किया है। जिस से साफ है कि दिल्ली से लेकर जम्मू तलक पंजाब में नशा की सप्लाई होती है। इतना ही नही कपूरथला पुलिस ने उक्त लोगों से सात लाख रूपए भी बरामद किए है जो वो पंजाब में ही नशा बेच कर वापिस लेकर जा रहे थे। इनकी पहचान नज़ीर अहमद पुत्र बशीर अहमद गनी जम्मू कश्मीर और मोहम्मद असलम पुत्र गुलज़ार अहमद के तौर पर हुई है। गौर हो कि जिस दिन से सतिंदर सिंह चाहल ने पद्भार संभाला है उस दिन से उनकी टीम में आए तेज़ तरार डीएसपी इन्वैस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों अपने काम की हर मिसाल हर बार की तरह से पेश कर रहे है। इस बार भी पकड़े गए तस्करों को भी मनप्रीत की टीम ने ही काबू किया है। https://youtu.be/Sf1vmDKAo-A