आज़ से होंगें चिंतपूर्णी मन्दिर के कपाट बंद, चिंतपुर्णी जाने वाले श्रदालुओं को नहीं होंगे माता रानी के दर्शन,

आज़ से होंगें चिंतपूर्णी मन्दिर के कपाट बंद, चिंतपुर्णी जाने वाले श्रदालुओं को नहीं होंगे माता रानी के दर्शन,

देश विदेश में प्रसिद्व विश्वविख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में मंगलवार को मन्दिर के कपाट बंद रहेंगे और मां के दरबार आने वाले श्रदालु माता रानी के दर्शन नहीं कर सकेंगे। करोना वायरस के चलते हिमाचल सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं जिस संबंधी डी सी ऊना संदीप कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है।

इन आदेशों के चलते मंगलवार को 10 बजें से श्रदालुओं की मन्दिर जाने की एंट्री पर पाबंदी लगा दी जाएगी। मंगलवार को दस बजें तक एंट्री का फैसला इस लिए लिया गया कि जो मां के भक्त सोमवार रात को दूर दराज़ से मां चिंतपुर्णी के दर्शनों के लिए आए है वो लोग मां के पावन दरबार के दर्शन कर सकें।

गौर हो कि करोना वायरस के चलते देश में काफी दहशत का माहौल बन चुका है और इस भयानक वायरस के चलते प्रदेश की सरकारों द्वारा ऐसे कई फैसलों को लिया जा रहा है तांकि करोना जैसी महामारी फैलने से रूक सके।