फगवाड़ा के बहुचर्चित कांड में दलित नेता हरभजन सुमन को मिली जमानत

फगवाड़ा के बहुचर्चित कांड में दलित नेता हरभजन सुमन को मिली जमानत

फगवाड़ा में 13 अप्रैल को गोल चौंक के नाम को लेकर हुई हिंसा मामले में दलित नेता हरभजन सुमन को शुक्रवार को माननीय अदालत ने जमानत दे दी है। गौर हो कि इस हिंसा के दौरान पुलिस ने जरनल समाज के छह लोगों को काबू किया था, जिसके बाद दलित नेता हरभजन सुमन पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद काफी दिन बीत जाने के बाद बीते दिनी दलित जरनैल नंगल ने पुलिस पर मिली भगत का इलज़ाम लगातें हुए गिरफ्तारियां देने की चेतावनी दी थी क्योंकि नंगल का आरोप था कि उनके नेताओं और समर्थकों की जिन धारायों के तहत गिरफ्तारी डाली गई उनपर ज़मानत मिलना स्वभाविक है। इसके साथ ही उनकी मांग थी कि सुशील टिंका और सन्नी बत्ता पर भी धारा 302 लगाने की मांग की थी। पुलिस ने उस वक्त उनकी मांगे मानने का आश्वासन भी दिया था, जिसके बाद शुक्रवार को तारीख की सुनवाई के दौरान माननीय अदालत दलित नेता और उनके साथियों की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है।