आड ईवन सिस्टम के तहत दुकानें खोलने को लेकर है क्न्फूयज़न तो यह खबर जरूर देखें

आड ईवन सिस्टम के तहत दुकानें खोलने को लेकर है क्न्फूयज़न तो यह खबर जरूर देखें

पंजाब में बड़ते हुए कोरोना के मामलों को लेकर पंजाब सरकार इस समय काफी सख्त दिखाई दे रही है, यहां तक की इस बारे में खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कह चुके है कि उनका मकसद पंजाब और पंजाबियों को बचाना है जिसके लिए वो सख्ती के किसी भी पहलू तक जा सकते है।


पंजाब सरकार के इन दिशा निर्देषों को लेकर बीते दिनी जालंधर के डीसी आफिस से आर्डर ज़ारी किए गए थे कि अब दुकानें आड ईवन सिस्टम के साथ खोलह जाएंगी। पहले तो पढ़े वह आदेश की कापी

इन आदेशों के बाद जालंधर के कुछ बाहरी ईलाके और देहाती ईलाकों के लोगों में पशोपाश बना हुआ था कि आखिर यह आदेश सिर्फ जालंधर सिटी के लिए है या फिर पूरे जाल़धर जिले के लिए लेकिन इन आदेशों के बाद आई एक लैटर में साफ हो गया है कि यह आदेश सिर्फ जालंधर सिटी में ही है देहाती ईलाके में दुकानें पहले की भांति ही खुलेंगी और शनिवार और रविवार का LOCKDOWN पहले की तरह ही लागू रहेगा और जरूरी दुकानें ही शनिवार और रविवार को खुलेंगी। पढ़े वो लैटर