फगवाड़ा में उद्घाटन समारोह से पहले माहौल हुआ तनावपूर्ण, विरोध के लिए पहुंची किसान जत्थेबंदियां

भाज़पा के दो दिग्गज़ नेता आ रहे थे उद्घाटन के लिए

फगवाड़ा में उद्घाटन समारोह से पहले माहौल हुआ तनावपूर्ण, विरोध के लिए पहुंची किसान जत्थेबंदियां

 

फगवाड़ा : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के फगवाड़ा शहर से आ रही है जहां पर एक भाज़पा नेता की निज़ी दुकान के उद्घाटन से पहले मौका स्थल पर किसान जत्थेबंदियां पहुंच गई जिन्होंने भाज़पा नेताओं का विरोध करना शुरू कर दिया।

 

गौर हो कि फगवाड़ा के नकोदर रोड पर फगवाड़ा नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान बनभद्र सेन दुग्गल और उनके बेटे युवा भाज़पा नेता अशोक दुग्गल द्वारा अपनी सीमेंट की नई दुकान खोली जा रही थी, जिसके बारे में चर्चा छिड़ी हुई थी कि राष्ट्रिय अनुसूचित ज़ाती के चेयरमैन विज़य सांपला और केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश कैंथ इस उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए आ रहे थे।

 

जिसकी सूचना जैसे ही किसान जत्थेबंदियों को लगी तो किसान जत्थेबंदियां मौके पर एकत्रित हो गई और उक्त उद्घाटन का विरोध करने लगी। किसानों का कहना था कि वो किसी कीमत पर भाज़पा नेताओं को यहां आने नहीं देंगे।