जिन्हें लोग करते है फालो वहीं तोड़ रहे कोरोना नियम

पुलिस ने शूटिंग के दौरान ही मारी रेड

जिन्हें लोग करते है फालो वहीं तोड़ रहे कोरोना नियम

चंडीगढ़ / हनेश मेहता

 

 

अकसर ही देखा जाता है कि पंजाब के युवा पंजाबी सिंगरों को फालो करते है और उनकी तरह ही अपने जीवन को जीने का प्रयास करते है लेकिन पंजाब का युवा वर्ग जिन मशहूर हस्तियों को फालो करता है वो मशहूर हस्तियां ही इस समय कोरोना के नियम तोड़ने में लगी हुई है। फिर उन्हें देखकर पंजाबी तो नियम तोड़ेंगे ही।

 

ऐसा ही मामला बीते दिनी सामने आया था पंजाब के लुधियाना शहर से जहां पर कोरोना नियमों को ताक पर रख कर फिल्म की शूटिंग की जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने जिम्मी शेरगिल पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन बावजूद इसके आज़ मशहूर पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल द्वारा कोरोना नियमों को ताक पर रख कर शूटिंग की ज़ा रही थी, जिसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गिप्पी ग्रेवाल की चल रही शूटिंग को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। यह शूटिंग पटियाला के कराला गांव में बिना परमिशन चल रही थी। पुलिस ने गिप्पी सहित अन्यों को मौके पर ही गिरफ़्तार भी कर लिया था लेकिन बनूड़ के पूर्व एम.सी. गुरमीत सिंह ने उसकी ज़मानत दी और मौके पर ही उसे रिहा भी कर दिया गया। बताया जाता है है कि एक तो शूटिंग बिना परमिशन के चल रही थी दूसरा वहां कई लोगों ने मॉस्क नहीं पहना था और सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रहा था।

इस खबर के बारे में आपकी क्या राए है आप नीचे वो भी बता सकते है। इसके साथ ही पंजाब में LockDown लगना चाहिए या नही उसके बारे में वाेटिंग भी कर सकते है। आपके सुझाव हमारे लिए बहुमुल्य है। धन्यवाद

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए के न्यूज़ ग्रु़प में जुड़ने के लिए अपना नाम और शहर का नाम लिख कर हमारे Whatsapp नंबर 9803300089 पर भेज़ें, हमारे इस नंबर को अपने मोबाईल में Save करना ना भूलें