आज शाम 6 बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल

17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे, कई मंत्रियों से अतिरिक्त प्रभार भी लिए जा सकते हैं तो वहीं कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है

आज शाम 6 बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल

नई दिल्ली : केंद्रिय कैबिनेट यानी देश के प्रधानमंत्री मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 6 बजे किया जाएगा। पीएम मोदी की नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे। इस दौरान कई मंत्रियों से अतिरिक्त प्रभार भी लिए जा सकते हैं तो  वहीं कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. जिसका सिलसिला अंदर ही अंदर शुरू भी हो चुका है।





उत्तर प्रदेश से तीन-चार लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है



चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश से तीन-चार लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है। इन मंत्रियों में अपना दल के नेता अनुप्रिया पटेल को जगह दी जा सकती है। जिन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उन राज्यों में सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में तरजीह दी जाएगी। जिनमें पंजाब भी शामिल है कारण कि पंजाब में भी 2022 में पंजाब की विधानसभा चुनाव है और इसको लेकर चुनावी बिगुल पूरी तरह से बज़ चुका है। बेशक की किसानी आंदोलन के चलते पंजाब में नेताओं का विरोध हो रहा है लेकिन बावजूद इसके पंजाब में भाज़पा ने अपनी कमर पूरी तरह से कस रखी है।

 

वरुण गांधी को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है



अपने आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाने जाने वाले वरुण गांधी को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. वह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद हैं. यूपी में अगले साल चुनाव होने हैं. ऐसे में यूपी के कोटे से वरुण को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. मौजूदा मंत्रिपरिषद में कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है.



जाने मुख्य अंशो में कैसा होगा प्रधानमंत्री मोदी का मंत्रिमंडल:

 

  • शासन और व्यवस्था को अनुभव को तरजीह दी जाएगी
  • युवा पर ज़ोर , मोदी मंत्रिमंडल की इस विस्तार में सबसे युवा मंत्रिमंडल होगा, मतलब उम्र का औसत सबसे कम होगा
  • महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा रहा है
  • प्रोफेशनल, मेनेजमेंट ,MBA पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को शामिल किया जा रहा है,
  • बड़े राज्य को ज़्यादा हिस्सेदारी दी जाएगी
  • बुंदेलखंड, पूर्वांचल, मराठवाड़ा, कोंकण जिसे इलाक़ों को हिस्सेदारी दी जा रही है
  • छोटी से छोटी समुदायों को को प्रतिनिधित्व यादव, कुर्मी, जाट, क़हार, पासी, कोरी, लोधी दो दर्जन OBC या पिछड़ा वर्ग के मंत्री इस विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में हो जाएंगे.
  • SC का सरकार में होगा सबसे ज़्यादा प्रतिनिधित्व अब तक की सरकारों में सबसे ज़्यादा होगा
  • दलित समर्थित सरकार, दलित पीड़ित दोषित वांछितो को समर्पित सरकार होगी