LockDown के बीच स्कूल प्रबंधकों के लिए आई अच्छी खबर

LockDown के बीच स्कूल प्रबंधकों के लिए आई अच्छी खबर

पिछले करीब दो महीने से जहां पूरे पंजाब में LockDown चल रहा है, जिसके बाद से ही स्कूल प्रबंधकों द्वारा फीस मांगने की बात को लेकर जोर पकड़ा जा रहा था, जिसके बाद पंजाब के शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला द्वारा ऐलान किया गया था कि स्कूल प्रबंधक फीस नही ले सकते है।

 

लेकिन अब फिर से इस आदेश में संशोधन कर दिया है जिसके तहत अब Online क्लासें लगाने वाले स्कूल सिर्फ और सिर्फ टियूशन फीस ले सकते है। इसके ईलावा वह विद्यार्थियों से दाखिला फीस, वर्दी या किसी भी तरीके के अन्य कोई ख़र्च नहीं लेंगे। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि स्कूल प्रबंधक इस समय के दौरान किसी भी तरह का ट्रांसपोर्ट चार्ज, यूनिवफार्म का चार्ज, एडमिशन फीस या फिर अन्य किसी प्रकार का चार्ज नही ले सकेंगे वो सिर्फ और सिर्फ टियूशन फीस नही ले सकेंगे।

 

इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि स्कूल इस वर्ष किसी भी तरह की फीस में बढ़ौतरी या कोई अन्य चार्ज ना बढ़ाएं, साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी बच्चें को अगर स्कूल प्रबंधक फीस ना देने की वजह से धमकी देते या फिर स्कूल से नाम काटते है तो उन पर भी डंडा चलाया जाएगा।

 

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए HalchalToday के न्यूज़ ग्रु़प में जुड़े, ग्रुप में जुड़ने के लिए हमें अपना नाम और शहर का नाम लिख Whats app नंबर 9803300089 पर संदेश भेजें