जालंधर के फिल्लौर में करोना संग्दिध, प्रशासन ने किया कोरोनटाईन

जालंधर के फिल्लौर में करोना संग्दिध, प्रशासन ने किया कोरोनटाईन

जिला जालंधर के अधीन आने वाले फिल्लौर शहर से करोना वायरस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पर आज़ बाद दोपहर एक करोना संग्दिध मरीज़ को प्रशासन द्वारा कोरोनटाईन किया गया है। संग्दिध फिल्लौर के गढ़ा रोड का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि इस बारे में किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बताने में असमर्था जताई है लेकिन सूत्रों की मानें तो उक्त संग्दिध मरीज़ की आई जी जी रिर्पोट आ गई है और आई जी एम रिर्पोट का अब इंतजार है जिसके आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि व्यक्ति करोना पाजिटिव है या नैगेटिव।

 

लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उक्त व्यक्ति को कोरोनटाईन कर दिया है और उसके परिवार के सैंपल लेने की भी तैयारी कर ली है। अगर उस व्यक्ति की रिर्पोट कुछ गलत आती है तो प्रशासन के लिए भी एक पहेली बन जाएगी क्योंकि उक्त व्यक्ति कि किसी तरह की कोई ट्रैवल हिस्टरी भी नही है और वो फिल्लौर में रेहड़ी लगाने का काम करता है।

 

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख संदेश भेजे, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।