पंजाब में लूट की बड़ी वारदात, बैंक अधिकारी की आंखों में मिर्ची डाल लूटे 45 लाख

कोटक महिंद्रा बैंक का डिप्टी मैनेजर लेकर ज़ा रहा था गाड़ी में कैश

पंजाब में लूट की बड़ी वारदात, बैंक अधिकारी की आंखों में मिर्ची डाल लूटे 45 लाख

फाज़िलका (ब्यूरो)

 

पंजाब के फाज़िलका शहर से आज़ लूट की बड़ी घटना सामने आई है जहां पर कार में कैश लेकर ज़ा रहे कोटक महिंद्रा बैंक का डिप्टी मैनेजर को दो मोटरसाईकल सवार नौज़वानों ने निशाना बना कर उसकी आंखो में मिर्ची डाल कर 45 लाख रूपए लूट लिए।

 

इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने कोटक महिंद्रा बैंक के डिप्टी मैनेजर पर गोलियां भी चलाई मिली जानकारी के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक का डिप्टी मैनेजर गुरप्रताप सिंह बैंक का 45 लाख रुपए कैश लेकर अपनी निजी कार में मुक्तसर से जलालाबाद जा रहा था। अरनीवाला के पास मोटरसाइकल पर सवार दो युवकों ने उस पर गोलियां चला दी और कार रुकवाने के बाद बैंक अधिकारी की आंखों पर मिर्ची पाउडर झोंक दिया। इसके बाद बदमाश नकदी वाला ट्रंक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी प्रमुख रास्तों पर नाकाबंदी करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि लुटेरों में एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरा कपड़े से अपना चेहरा ढके हुए था। साथ ही घायल डिप्टी मैनेजर ने बदमाशों में से एक को पहचाने का दावा किया है।