पंजाब के इस शहर में हुआ माहौल तनावपूर्ण, सिख जत्थेबंदियों और शिव सेना नेताओं में झड़प होने का खदशा

शिव सेना ने निकालना था खालिस्तानी विरोधी मार्च

पंजाब के इस शहर में हुआ माहौल तनावपूर्ण, सिख जत्थेबंदियों और शिव सेना नेताओं में झड़प होने का खदशा

पटियाला : पंजाब के पटियाला शहर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर इस समय माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण बना हुआ है। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच ही शिव सेना और सिख जत्थेबंदियों में झड़प होने का अंदाज़ा लगया जा रहा है।

 

गौर हो कि पटियाला में शिव सेना बाल ठाकरे के हरीश सिंगला की तरफ से शुक्रवार को खालिस्तानी विरोधी मार्च निकाले जाने का ऐलान किया गया था। जिसका सिख संगठनों की तरफ से विरोध किया गया। इसके चलते ही सिख संगठनों द्वारा इस मार्च का विरोध करने के लिए पहुंच गए। शिव सेना नेता और सिख संगठनों में आमने सामने टकराव ना हो जाए जिसके लिए पुलिस द्वारा सिख संगठनों को रोकने लगे।

 

 वहीं बताया जा रहा है कि दूसरी ओर शिव सेना का खालिस्तानी विरोधी मार्च भी उक्त स्थान पर पहुंच गया है और मीडिया रिर्पोट के अनुसार दोनों ही शिव सेना नेता और सिख संगठन करीब करीब आमने सामने हो चुके है, जिसके चलते पूरी तरह से टकराव का माहौल बना हुआ है।