विवादित ब्यानों के बीच घिरे पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के सलाहकार का इस्तीफा

कश्मीर मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा था विवादित ब्यान

विवादित ब्यानों के बीच घिरे पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के सलाहकार का इस्तीफा

चंडीगढ़ : पिछले कुछ दिनों से विवादित ब्यानों के बीच फंसे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवज़ोत सिंह सिद्ध के सलाहकार मालविंदर माली ने इस्तीफा दे दिया है।

 

गौर हो कि मालविंदर माली ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कश्मीर मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा था कि कश्मीर-कश्मीरी लोगों का देश है। 1947 में इंडिया को छोड़ते समय हुए समझौते के अनुसार और यूएनओ के फैसले की उल्लंघना करते हुए कश्मीर के दो टुकड़े कर दिए गए। जिस पर पाकिस्तान और भारत ने कब्जा किया हुआ है। 

वहीं बुधवार को माली ने एक नया विवाद खड़ा करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके समर्थकों को अली बाबा चालीस चोर की संज्ञा दे दी।

 

इस से पहले पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने भी सलाह दी थी कि नवज़ोत सिंह सिद्ध अपने सलाहकारों को समझा कर रखें ।

  • Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए के न्यूज़ ग्रु़प में जुड़ने के लिए अपना नाम और शहर का नाम लिख कर हमारे Whatsapp नंबर 9803300089 पर भेज़ें, हमारे इस नंबर को अपने मोबाईल में Save करना ना भूलें