ED की जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर बड़ी कारवाई, मशहूर होटल को किया अटैच

नीदरलैंड सरकार के आदेश पर हुई कारवाई, Money Laundering Case से जुड़ा मामला

ED की जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर बड़ी कारवाई, मशहूर होटल को किया अटैच

फगवाड़ा : इस समय की बड़ी खबर जालंधर फगवाड़ा हाईवे से आ रही है जहां पर स्थित मशहूर होटल क्लब कबाना पर ED ने बड़ी कारवाई करते हुए होटल को प्राप्टी में अटैच कर लिया है।

 

 

ई.डी. ने 32.57 करोड़ रुपए कीमत के मूल्यांकन के बाद इस रिजॉर्ट को अटैच कर दिया है। इस मामले पर ई.डी. ने नीदरलैंड में रहते भारतीय नागरिक के खिलाफ कार्यवाही की है। मिली ज़ानकारी के अनुसार रिसार्ट मालिक नीदरलैंड में अपने साथियो के मिलकर जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी को अंजाम देता था। यह भी बात सामने आ रही है कि यह सारा मामला पाकिस्तानी नागरिकों के जरिए किया जा रहा था जोकि फिलहाल माननीय अदालत में भी विचारधीन है।

 

आपको बतां दे कि जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित इस आलीशान होटल क्लब कबाना में इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की स्पेशल टीम ने बीते कुछ माह पहले रेड की थी। जिसमें नीदरलैंड से आई 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की एंट्री को लेकर ईडी ने मनी लांडरिंग में जांच शुरू की थी। इसके बाद यह मामला सामने आया।