गोराया में पैदल ज़ा रही महिला को लूटरों ने बनाया निशाना, कानों की बालियां छीन कर हुए फरार

शहर में दो मोटरसाईकल चोरी होने की भी चर्चा

गोराया में पैदल ज़ा रही महिला को लूटरों ने बनाया निशाना, कानों की बालियां छीन कर हुए फरार

गोराया : जिला जालंधर का गोराया शहर जहां पर आज़कल चोरी और छीना झपटी की वारदातें आम होती ज़ा रही है। जिस से जहां लोग तो परेशानी और डर के साए में जी़ने को मजबूर है ही वहीं गोराया पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी बड़े सवालिया चिन्ह लग रहे है।

 

शनिवार को भी बेखौफ लूटेरों ने पैदल जा रही एक महिला को निशाना बनाया और उससे सोने की बालियां छीनकर फरार हो गए। पीड़ित महिला सतवंत कौर ने बताया कि वह रोज की तरह गांव के लिंक रोड पर चलकर शाम को अपने घर वापस जा रही थी। रास्ते में मुंह ढके हुए मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे कानों से सोने की बालियां छीनकर ले गए।

 

वहीं सूत्रों के अनुसार शहर के मुख्य ईलाकों से दो मोटरसाईकल चोरी होने की सूचनाएं भी आ रही है, शहर में रोज़ाना हो रही इन घटनायों से जहां लोगों में डर और खौफ देखा जा रहा है वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा हो रहे है कारण कि शहर के अंदरूनी ईलाकों में पुलिस की गश्त बहुत ही कम देखने को मिल रही है, पुलिस सिर्फ गोराया के मुख्यचौंक में ही खड़ी दिखाई देती है वो भी सिर्फ दिखावे के लिए ।