आपके मोबाईल पर भी आ सकता है ऐसा ज़ाली संदेश, रहें सावधान

आपके मोबाईल पर भी आ सकता है ऐसा ज़ाली संदेश, रहें सावधान

अगर आपके मोबाईल नंबर पर भी किसी अमनदीप नाम के व्यक्ति के फोन से मैसेज़ आता है तो सावधान हो जाएं क्योंकि अपने आप को अमनदीप नाम का बताने वाला शख्स आपके मोबाईल पर संदेश भेजता है जिस में लिखा होता है कि अगर आप अपने घर की छत पर या फिर किसी प्लाट पर जियो का टावर लगाना चाहते है तो आप उसके मोबाईल पर संर्पक कर सकते है। जिसमें आफर के तौर पर 25 लाख एडवांस 20 हज़ार रूपए महीने का किराया, 20 वर्ष का ए्ग्रीमेंट और साथ में जियो की इंटरनेट सेवा फ्री के साथ साथ एक नौकरी और उस नौकरी के बदले में 15000 रूपाए मासिक तनख्वाह का आफर दिया जाता है। ऐसे में अगर कोई इस व्यक्ति को फोन पर संर्पक कर मोबाईल टावर लगवाने की इच्छा जताते हुए बात करता है तो वो व्यक्ति अपनी बातों के झांसे में लेकर पहले कुछ पैसे फाईल जमा करवाने और बाद में अगर कोई व्यक्ति इस ज़ालसाज़ के झांसे में आ ज़ाता है तो यह ज़ालसाज़ बातों में लेकर थोड़ी मोटी रकम ऐंठ लेता है। कंपनी के एक अधिकारी से जब यह बात जाननी चाही कि ऐसा कोई कांट्रेक्टर आपका है तो उन्होने भी बताया कि कंपनी ऐसे किसी को संदेश नहीं भेजा जाता है अगर ऐसा कोई ज़ाली संदेश आता है तो लोग उस से सावधान रहें। आप भी पड़े क्या आता है संदेश   Jio 4g Digital Tower Apni Chat Jameen Plot Pe Lagwaye Advance 25Lakh+Rent 20000/- & 2oYrs Agreement & 1 Job & salary 15000/-Free internet AMANDEEP-7302957697